Hindi Cell

उद्देश्य :-

 

राजभाषा अनुभाग

·       भारत सरकार की राजभाषा क्रियान्वयन नीति के अनुसार संस्थान में राजभाषा हिन्दी का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करना ।

 

मुख्य गतिविधियाँ :-

·       संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है।

·       संस्थान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, मेरठ का सदस्य है एवं इसकी छमाही बैठकों में संस्थान द्वारा नियमित रूप से प्रतिभाग किया जाता है ।

·       प्रत्येक तिमाही पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का आयोजन करना ।

·       प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी पखवाड़ा/सप्ताह/चेतना मास का आयोजन ।

·       भारत सरकार की विभिन्न हिंदी प्रोत्साहन योजनाओं को लागू करना ।

·       वार्षिक राजभाषा हिंदी पत्रिका सुरभि का प्रकाशन ।

·       प्रत्येक वर्ष संस्थान के वार्षिक प्रत्यावेदन को आवश्यकतानुसार द्विभाषी मुद्रित कराने में राजभाषा अनुभाग/हिंदी सैल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।

·       संस्थान की सभी तिमाही/छमाही/वार्षिक हिंदी प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय (अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, मेरठ) एवं परिषद मुख्यालय को भेजी जाती है।

 

उपलब्धियाँ :-

 

          संस्थान में राजभाष अनुभाग/हिंदी सैल की स्थापना की गई है । इसका मुख्य उद्देश्य संस्थान के काम-काज में भारत सरकार की राजभाषा क्रियान्वयन नीति को लागू करना है । अनुभाग द्वारा संस्थान के काम-काज को राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं । कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्नानुसार हैं :-

·       वर्ष 1996 में (दिनांक 04.11.1996 से) संस्थान को राजभाषा नियम 10(4) के तहत अधिसूचित करवाना ।

·       वर्ष 2018 में संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति द्वारा दिनांक 15.06.2018 को भाकृअनुप-केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ का निरीक्षण अशोक होटल, नई दिल्ली में किया गया ।

·       संस्थान में दिन-प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले आवश्यक प्रपत्रों/फार्म इत्यादि को द्विभाषी रूप में ही प्रकाशित/जारी करके प्रयोग में लाया जा रहा है ।

·       सभी नामपट्ट, लैटरहैड एवं मोहरें इत्यादि द्विभाषी में ही प्रयोग किए जा रहे हैं ।

·       राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के वार्षिक कार्यक्रम 2020-21 के अनुसार हिंदी में पत्राचार का प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है । संस्थान में अधिक से अधिक पत्राचार हिन्दी में करने के प्रयास जारी हैं तथा सभी विभागाध्यक्ष/अनुभाग प्रभारी हिंदी पत्राचार का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और सहयोग दे रहे हैं ।

·       संस्थान के हिंदी पत्राचार के प्रतिशत में काफी प्रगति हुई है । पिछली तिमाही (माह जून, 2020) में पत्राचार का प्रतिशत 92 था जो इस तिमाही (माह सितम्बर, 2020) में भी 92 %  ही है। इसमें वृद्धि करके इसे 100 % करने के लिए प्रयास जारी हैं ।

 

      अनुभाग की जिस उद्देश्य से स्थापना की गई थी उसे अनुभाग ने भलीभाँति पूरा किया है । जिससे संस्थान के प्रशासनिक व वैज्ञानिक कार्यों में निरंतर हिंदी का प्रयोग बढ़ा है ।

 

संगोष्ठी/कार्यशाला आयोजन :-

 

·       दिनांक 03.11.2019 को संस्थान में दिनांक 03.11.2019 को “33 वां स्थापना-दिवस” समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया इस अवसर पर संस्थान परिसर में साज-सज्जा की गई एवं सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, खेलकूद कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं पुरस्कार जीते ।

·       दिनांक 03.11.2019 से 04.11.2019 तक 02 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एम. एल. मदान, भूतपूर्व-उपमहानिदेषक (पशु-विज्ञान), भाकअनुप, नई दिल्ली सहित भू.पू.-महानिदेशकों, प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, प्रगतिशील किसानों एवं उनके साथ आए प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया ।

·       संस्थान में दिनांक 10.09.2020 को नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग विषय पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप में डॉ. सत्यवीर सिंह, विभागाध्यक्ष - हिन्दी, केंद्रीय हिन्दी संस्थान (मानव संसाधन विकास मंत्रालय), हिन्दी संस्थान मार्ग, आगरा (उ.प्र.) को आमंत्रित किया गया।

 

 

 

 

पुरस्कार/सम्मान :-

·       भाकृअनुप, नई दिल्ली द्वारा संस्थान (तत्कालीन नाम-गोपशु परियोजना निदेशालय, मेरठ) द्वारा प्रकाशित राजभाषा हिंदी पत्रिका सुरभि को वर्ष 2012-13 हेतु गणेश शंकर विद्याथी हिंदी कृषि पत्रिका पुरस्कार हेतु नामित द्वितीय पुरस्कार से दिनांक 28.04.2014 को आयोजित निदेशक सम्मलेन में एन.ए.एस.सी. काम्पलैक्स, नई दिल्ली में सम्मानित किया गया ।

 

सम्पर्क सूत्रः-


श्री हरीश राम

प्रशासनिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी

भाकृअनुप-केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान

ग्रास फार्म रोड, मेरठ कैण्ट - 250001 (उ.प्र.) भारत

 

राजभाषा अधिकारी का फोन:- 0121-2657133, 0121-2655598 (EPABX)(Extn-241)

मोबाइल नं.: 09410171709, ई-मेल: Harish.Ram@icargov.in